बिहार : विद्युत आयोग बिजली दरों पर करेगा वर्चुअल सुनवाई, नई तिथि जारी की जारी
कोरोना के बढ़ते केसों के कारण बिहार विद्युत विनियामक आयोग बिजली दरों पर अब वर्चुअल जनसुनवाई करेगा। आयोग ने पहले से तय तिथियों में बदलाव करते हुए वर्चुअल सुनवाई की नई तिथि जारी की है। अब आयोग 5 शहरों के बदले 3 दिनों में पटना से ही वर्चुअल जनसुनवाई करेगा। इस बारे में आयोग आदेश जारी कर दिया है।
इसके अलावा, आयोग ने कहा है कि नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की याचिका पर 2 फरवरी 2022 को वर्चुअल जनसुनवाई की जाएगी। ट्रांसमिशन कंपनी, बिहार ग्रिड कंपनी और SLDC की याचिकाओं पर एक साथ 8 फरवरी को ऑनलाइन विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जनसुनवाई की जायेगी।
वहीं, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की याचिका पर 15 फरवरी को जनसुनवाई की जायेगी। जनसुनवाई में भाग लेने वाले इच्छुक लोगों को इस ईमेल documents.berc@gmail.com पर मेल करना होगा। सुनवाई से दो दिन पहले तक अपनी डिटेल जानकारी देनी होगी। शामिल होने वालों को अपना नाम, पता, संस्थान, पदनाम, उपभोक्ता खाता संख्या और मोबाइल नंबर बताना होगा ताकि उनको रजिस्टर किया जा सके।