बिहार : High School में प्रधानाध्यापक के 6421 पदों के लिए परीक्षा 31 मई को

 बिहार : High School में प्रधानाध्यापक के 6421 पदों के लिए परीक्षा 31 मई को

बिहार में उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के 6421 रिक्त पदों के लिए नियुक्ति परीक्षा 31 मई 2022 को ली जायेगी। परीक्षा के एक सप्ताह पहले अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड बीपीएससी (BPSC) की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

आधिकारिक सूचना के अनुसार अभ्यर्थी किसी भी तरह की आपत्ति होने पर 22 मई तक सुधार करा सकते हैं। इसके बाद सुधार के लिए आवेदन नहीं लिया जाएगा। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी। इसमें सामान्य विज्ञान विषय के 150 प्रश्न होंगे। सामान्य अध्यन के 100 प्रश्न व बीएड कोर्स से 50 प्रश्न की वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय परीक्षा होगी।

आपको बता दें परीक्षा OMR शीट पर ली जाएगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटे जाएंगे। 2179 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। इसकी सूचना आयोग द्वारा वेबसाइट पर डाल दी गई है।

संबंधित खबर -