बिहार : उत्पाद विभाग मिली बड़ी सफलता, छोटी पहाड़ी में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा स्प्रिट बरामद
बिहार में उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सूत्रों से मिली सुराग के आधार पर अगमकुआं पुलिस के सहयोग से छोटी पहाड़ी स्थित एक गोदाम में छापेमारी की गई। इस दैरान पुलिस ने भारी मात्रा में स्प्रीट बरामद की है। ऐसा माना जा रहा है कि स्प्रीट की खेप जहरीली शराब बनाने में उपयोग की जाती है। इसका नालंदा में हुए जहरीली शराबकांड से भी संबंध है।
जानकारी के मुताबिक, बीते दिन बुधवार की देर शाम नालंदा से आई उत्पाद विभाग की टीम ने पटना अगमकुआं पुलिस के साथ मिलकर छोटी पहाड़ी स्थित परशुराम रोडवेज के गोदाम में छापेमारी शुरू की। जहां से 4 ड्रम स्प्रीट बरामद की गई है। ड्रम में लगभग 880 लीटर स्प्रीट होने की बात कही जा रही है। इस मौके पर ही 4 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
आपको बता दें, सहायक उत्पाद आयुक्त कृष्ण कुमार साह ने बताया कि परशुराम रोडवेज के गोदाम में प्लास्टिक के 4 बड़े ड्रम में लगभग 880 लीटर स्प्रीट बरामद किया गया है। गोदाम में स्प्रीट मिलने के बाद अगमकुआं पुलिस व नालंदा से आयी उत्पाद विभाग की टीम ट्रांसपोर्ट के कार्यालय में कागजातों को खंगाल रही है।