बिहार : जफ्फरपुर में इथेनॉल तस्करी कर बन रही नकली शराब, तस्करों को तलाशने के लिए सदर पुलिस से संपर्क
बिहार के जफ्फरपुर के दिघरा-शेरपुर से व्यावसायिक इथेनॉल की तस्करी का नेटवर्क चल रहा है। शराब धंधेबाज यहां से इथेनॉल लेकर नकली शराब बना रहे हैं। बेतिया में शराब से मौत मामले में गहन छानबीन में इस बात का पता लगा है। पुलिस ने दिघरा-शेरपुर में इथेनॉल तस्करों का सूत्र तलाशने के लिए सदर पुलिस से संपर्क किया है।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, DSP रामनरेश पासवान ने शेरपुर-दिघरा के आसपास इथेनॉल के धंधेबाजों को पकड़ने के लिए सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र को निर्देश दिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, NH किनारे टैंकर से व्यावसायिक इथेनॉल चोरी से निकाला जा रहा है। इसे कुछ स्थानीय धंधेबाज टैंकर चालकों से खरीदकर शराब बनाने वाले तस्करों को बेच रहे हैं।
आपको बता दें छानबीन में पता चला है कि व्यावसायिक इथेनॉल का इस्तेमाल पेट्रोल में मिलाने के लिए होता है। इस व्यावसायिक इथेनॉल में दो से चार प्रतिशत मिथेनॉल मिला होता है। यदि व्यावसायिक इथेनॉल से शराब बनाई जाएगी तो वह जहरीली हो जाएगी। इसे पीने वाले की मौत हो सकती है या आंख की रोशनी चली जाएगी। बताया गया कि शेरपुर में कुछ होटलों व सड़क किनारे व्यावसायिक इथेनॉल से भरे टैंकरों से स्प्रिट उतारे जाने का धंधा चल रहा है।