बिहार : दरभंगा में बेखौफ शराब माफिया ने ऑटो चलाया के घर पर पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग, जानें क्या है मामला

 बिहार : दरभंगा में बेखौफ शराब माफिया ने ऑटो चलाया के घर पर पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग, जानें क्या है मामला

बिहार के दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के रजौन गांव में बेखौफ शराब माफिया ने एक ऑटो चालक के घर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया है। इस संबंध में टेंपो चालक सुरेंद्र मंडल की पत्नी अरहुल देवी ने गांव के ही लालबाबू यादव, उसकी पत्नी सुमित्रा देवी एवं 3 अन्य के विरुद्ध कमतौल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।आवेदन में उसने बताया है कि पूर्व में लालबाबू यादव को पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

जेल से बाहर के आते ही उसने मेरे पति को पुलिस का मुखबिर बताकर बीते 7 फरवरी की रात फूस के तीन कमरों के घर को पेट्रोल छिड़क कर आग से जला दिया। संयोग से घटना के समय उसके पति व बच्चे घर से बाहर गए हुए थे और वह स्वयं निकास के लिए बाहर गयी थी। पीड़िता ने दावा किया है कि उसने नामजदों को आग लगाते हुए खुद देखा है।आपको बता दें, इस अगलगी में पीड़िता के घर में रखे पलंग, चौकी, विछावन, कागजात, राशन कार्ड, तीस हजार रुपए नकद, एक भर सोना, 500 ग्राम चांदी समेत लगभग पांच लाख का नुकसान पहुंचा है।

पति के घर पहुंचने के बाद 8 फरवरी की सुबह कानूनी कारवाई के लिए वह कमतौल थाना आ रही थी। तभी गांव के ही लालबाबू के लोगों ने मुआवजा दिलाने का भरोसा देकर सादे कागज पर उसके पति से हस्ताक्षर करा लिया। 16 फरवरी को पता चला कि पति के हस्ताक्षर वाले कागज पर गलत मजबून बनाकर नामजदों ने कमतौल थाने में सनहा दर्ज करा दिया है, जो गलत है। इस संबंध में कमतौल थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है।किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

संबंधित खबर -