बिहार : खगड़िया में पंचायत चुनाव को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, गोलीबारी में 2 की मौत

 बिहार : खगड़िया में पंचायत चुनाव को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, गोलीबारी में 2 की मौत

बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर खूनी खेल शुरू हो गई है। खगड़िया जिले के एक गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। दोनों के बीच जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई। इस दौरान गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गई। घटना खगड़िया के बेलदौर थाना क्षेत्र की हैं। जहां रोहियामा गांव में रविवार की देर रात यह वारदात हुई।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, पंचयात चुनाव को लेकर गांव के दो गुट बैठक कर रहे थे। इसी दौरान दोनों गुटों में विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगीं। इस गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक पक्ष से कृष्णदेव चौधरी और दूसरे पक्ष से रिटायर्ड होमगार्ड हरिबोल यादव शामिल हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दोनों पक्षों की ओर से उपद्रवियों की धड़पकड़ की जा रही है।

वही, घटना में मारे गए हरिबोल के परिवार के लोगों ने बताया कि 24 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर गांव के दो गुटों की ओर से बैठक बुलाई गई थी। इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों गुट आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया। दोनों ओर से मारपीट और फायरिंग शुरू हो गई। थोड़ी देर में दो लोगों को गोली लगी और वे वहीं गिर गए। एक की मौत मौके पर ही हो गई जबकि दूसरा इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाते समय रास्‍ते में दम तोड़ दिया।एक साथ दो-दो हत्‍याओं को लेकर रोहियामा गांव में ही नहीं आसपास के इलाकों में भी दहशत का माहौल है। पुलिस ने एहतियातन गांव की निगरानी बढ़ा दी है।

संबंधित खबर -