Bihar : पूर्व सांसद पप्पू यादव सोनू से मिले, कहा राजनीति नहीं सेवा से पूरा होगा सोनू का सपना

 Bihar : पूर्व सांसद पप्पू यादव सोनू से मिले, कहा राजनीति नहीं सेवा से पूरा होगा सोनू का सपना

जन अधिकार पार्टी के पूर्व सांसद पप्पू यादव कल नालंदा के हरनौत थाना क्षेत्र में नीमा कोल गांव का दौरा किया। जहां बीते दिनों छठी क्लास में पढने वाकला बच्चा सोनू कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से स्कूल में दाखिला और पढाई करने की गुहार लगाई थी। पप्पू यादव ने कल उस बच्चे से मुलाकात की I उनके निर्देश पर राजू दानवीर ने पार्टी की ओर से तत्काल 50 हजार रूपये की मदद की। इसके साथ ही उन्होंने सोनू को गोद लेते हुए उसके आजीवन शिक्षा की जिम्मेदारी ली।

आपको बता दें पप्पू यादव ने  बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार में फ्री कॉमन और कंपलसरी एजुकेशन लागू करने और शिक्षा के निजीकरण पर रोक लगाने की मांग की। पप्पू यादव ने सोनू के स्कूल का जायजा भी लिया जिसकी स्थिति बदहाल था। पप्पू यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के जाने के बाद आज इतने दिन में सोनू के गांव के स्कूल का कायाकल्प हो जाना चाहिए था, लेकिन आज भी वहां भूषा भरा है। ऐसे में कैसे बिहार में शिक्षा की बात हो सकती है

पुर्व सांसद पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि अब तक नीतीश कुमार ने यात्रा निकाल समाज सुधार से लेकर के नल जल योजना सद्भावना विकास यात्रा तक निकल चुके हैं। अब कोई भी आपकी यात्रा सफल नहीं रही है। कई बार पक्ष और विपक्ष के नेता साइकिल से या फिर पैदल यात्रा निकाल चुके हैं। जो नेता कोरोना काल के दौरन कोटा से बच्चों को नहीं ला पाया। पप्पू यादव को उस वक़्त ट्रेन के माध्यम से कोटा से बच्चों को लाना पड़ा। 

संबंधित खबर -