कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए बिहार में हो गयी कोल्ड चेन की कमी

 कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए बिहार में हो गयी कोल्ड चेन की कमी

कोरोना से जंग में अब टीकाकरण की बारी है। देश में टीकाकरण की चल रही तैयारी की समीक्षा में अभी कुछ कमियां सामने आयीं हैं। स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किये हैं, उनके अनुसार कोविड टीकाकरण के लिए बिहार सहित देश के कई राज्यों में अभी आधारभूत संरचना की कमी है।

bihar needs more cold chain to keep corona vaccine safe know condition of  other states - कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए बिहार को और कोल्ड चेन  की जरूरत, जानें अन्य

नेशनल कोल्ड चेन इंफॉर्मेशन सिस्टम ने गत माह जो देश की कोल्ड चेन व इंफ्रास्ट्रक्चर की समीक्षा की है, उसको लेकर एक दिन पहले (पहली जनवरी) को रिपोर्ट जारी की गई है। उसके कई महत्वपूर्ण आंकड़े सामने आए हैं। मंत्रालय ने राज्यों को आंकड़े जारी करते हुए शेष तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

Know the hurdle of covid19 vaccine there are some questions which have no  answer jagran special

नेशनल कोल्ड चेन इंफॉर्मेशन सिस्टम ने जो आंकड़े जारी किये हैं, उनके अनुसार बिहार में कोरोना टीका अभियान के लिए और तैयारी की जरूरत है। फिलहाल बिहार की आबादी 12.13 करोड़ आंकी गई है। प्रत्येक व्यक्ति को दो टीके के हिसाब से राज्य में करीब 25 करोड़ टीके की जरूरत होगी। इन टीकों को सुरक्षित रखने के लिए राज्य में महज 678 कोल्ड चेन उपलब्ध हैं।

Covid-19 Vaccine By Oxford-AstraZeneca 'Effective', Phase 3 Trials Show

PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE

STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES

DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n

संबंधित खबर -