बिहार :10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका,BSSC में ग्रुप C व ग्रुप D के 50 हजार पदों पर निकली भर्ती,कर सकते हैं आवेदन



बिहार के सरकारी संस्थानों में बड़े पैमाने पर तृतीय और चतुर्थवर्गीय कर्मियों की बहाली होगी। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। सभी जिलों से इन कर्मियों से संबंधित रिक्तियां मांगी गई हैं। इनमें सभी विभाग शामिल हैं। राज्य सरकार के आदेश के बाद बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) सभी जिलों को पत्र लिख चुका है। कई विभागों से चतुर्थवर्गीय पद से संबंधित रिक्तियों के प्रस्ताव आ गए है। हालांकि इसकी गिनती नहीं हो सकी है। आयोग के अनुसार इनकी संख्या काफी होगी।
माना जा रहा है कि करीब 50 हजार चतुर्थवर्गीय कर्मियों की नियुक्ति होगी। यह संख्या बढ़ भी सकती है। इनमें कई तरह के पद होंगे। हालांकि इसका समय निर्धारित नहीं किया गया है। इसकी योग्यता मैट्रिक होगी।

HINDI NEWS से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों के लिए हमें FACEBOOK पर LIKE
और INSTAGRAM पर FOLLOW करें|
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/165198416
INSTAGRAM-