बिहार सरकार इस योजना के तहत राज्य के HIV संक्रमितों को हर महीने दे रही है डेढ हजार रुपये

 बिहार सरकार इस योजना के तहत राज्य के HIV संक्रमितों को हर महीने दे रही है डेढ हजार रुपये

बिहार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य के 41 हजार 78 HIV संक्रमितों को हर महीने डेढ हजार रुपये की आर्थिक सहायता भरण-पोषण को लेकर दी जा रही है। बता दें राज्य सरकार द्वारा बिहार शताब्दी एड्स पीड़ित कल्याण योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत एड्स रोगियों को भरण-पोषण के लिए सरकार द्वारा हर महीने डेढ़ हजार रुपये दिये जाते हैं। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बीते दिन मंगलवार को कहा कि स्वास्थ्य विभाग एड्स पीड़ितों को इलाज में हरसंभव मदद कर रहा है। राज्य के 28 एआरटी से दवा का सेवन कर रहे HIV संक्रमितों को आर्थिक मदद दी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, बिहार सरकार ने 2015 में एड्स पीड़ितों के सही पोषण के लिए बिहार शताब्दी एड्स पीड़ित कल्याण योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत 18 साल से ऊपर के एड्स पीड़ितों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। योजना का उद्देश्य एड्स रोगियों को स्वस्थ जीवन शैली व्यतीत करने हेतु सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है, जिसमें सफलता भी मिली है। एचआईवी मरीजों के लिए राज्य में एआरटी केंद्र खोले जा रहे हैं। जहां एचआईवी पीड़ितों के इलाज के लिए सारी सुविधाएं, टेस्ट व दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं।

आपको बता दें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि राज्य में अब तक लगभग 20,000 ऐसे मरीजों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसके अलावा लॉकडाउन में एचआईवी संक्रमितों को दवा के लिए परेशान न होना पड़े, इसके लिए उनके घरों तक दवा पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। लॉकडाउन में सभी यातायात सुविधएं बंद होने के बावजूद राज्य भर में 15 हजार से अधिक एचआईवी संक्रमितों तक दवा पहुंचाने में सफलता मिली। इसके अलावा संक्रमितों की ऑनलाइन काउंसलिग भी की गई।

संबंधित खबर -