बिहार सरकार नए साल में छिनने जा रही इन शिक्षकों की नौकरी,शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश जारी

 बिहार सरकार नए साल में छिनने जा रही इन शिक्षकों की नौकरी,शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश जारी

बिहार सरकार नए साल 2023 में इन शिक्षकों से नौकरियां छीनने जा रही है I इस संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश जारी कर दिया गया है I यह निर्देश अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए है जिन्होंने 19 अक्टूबर 2022 तक प्रशिक्षण नहीं लिया है I इनकी नौकरी पर अब खतरा माडरा रहा है I अगर आप अपना नौकरी बचाना चाहते है तो कुछ शर्तें हैं जिसको पूरा करके बचा सकते है I

आपको बता दें प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखा है I कुछ शिक्षकों की नौकरी बची रहेगी I वैसे शिक्षक सेवा में बने रहेंगे जिन्होंने 31 मार्च 2019 के बाद और 19 अक्टूबर 2022 तक प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया हो I ऐसे सभी शिक्षकों को उनकी प्रशिक्षण पूरा होने की तारीख से नवनियुक्त माना जाएगा I सेवा भी उसी तारीख से मान्य होगी I इनके प्रशिक्षण से पूर्व की सेवा की गणना किसी भी प्रयोजन के लिए नहीं की जाएगी I

इसके अलावा वैसे शिक्षक भी सेवा में बचे रहेंगे जिन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपेन स्कूलिंग (NIOS) या SCERT से सम्बद्ध होकर प्रशिक्षणचर्या पूर्ण कर पास हुए हैं, लेकिन इंटर में 50% अंक प्राप्त नहीं कर पाने के कारण उनका परीक्षा परिणाम रोका गया है वो भी सेवा में बने रहेंगे I वैसे शिक्षक जिन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपेन स्कूलिंग (NIOS) या SCERT से प्रशिक्षण पूरा नहीं किया है या फेल हुए हैं या फिर इंटरमीडिएट में 50% नंबर नहीं होने के चलते प्रशिक्षण में शामिल नहीं हो सके हैं वे अयोग्य माने जाएंगे I इनकी नौकरी चली जाएगी I

संबंधित खबर -