बिहार सरकार कर सकती है अनलॉक की घोषणा, लेकिन होंगी कुछ पाबंदियां

 बिहार सरकार कर सकती है अनलॉक की घोषणा, लेकिन होंगी कुछ पाबंदियां

बिहार में कोरोना महामारी की दूसरी लहर को रोकने के लिए सीएम नीतीश कुमार द्वारा राज्य में 5 मई से जारी लॉकडाउन 8 जून को समाप्त हो रहा है। ऐसे में आज यानी सोमवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (CMG) की बैठक में सीएम नीतीश कुमार राज्य में अनलॉक की घोषणा कुछ पाबन्दियों के साथ कर सकते हैं।

आपको बता दें कि बिहार में लॉकडाउन लगाए जाने के कारण कोरोना संक्रमण मामले में कमी आई है। लेकिन लॉकडाउन लगने से लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए अब लॉकडाउन में ढील दी जा रही है ताकि लोगों को ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। इसलिए बिहार सरकार अब लॉकडाउन -5 लगाती भी है तो उसमें बहुत ज्यादा रियायत दे सकती है।अगर अनलॉक की घोषणा कर भी देती हैं तो अभी सभी को कोरोना के नियमों का पालन करना पड़ेगा।

गौरतलब है कि बिहार में अब कोरोना के नए मामले बहुत घट गई है। बीते दिन शनिवार को कोरोना के नए मामले 1 हजार से कम दर्ज की गई थी।वही, बिहार में अब एक्टिव केसों की बात करें तो 9 हजार 627 हो गई है।

संबंधित खबर -