बिहार : नगर निकायों के सभी कर्मियों को कोरोना काल में बेहतर कार्य करने के लिए सरकार देगी, 15 दिनों के प्रोत्साहन राशि
बिहार सरकार के तरफ से नगर निकायों के सभी कर्मियों को कोरोना काल में बेहतर कार्य करने के लिए उनके 15 दिनों के मूल वेतन के बराबर प्रोत्साहन राशि का भुगतान करेगा। नगर विकास विभाग ने इस संबंध में सभी नगर निगमों के नगर आयुक्तों और सभी नगर परिषद व नगर पंचायतों के नगर कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। नगर विकास एवं आवास विभाग के अवर सचिव रामसेवक प्रसाद ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है।
नगर विकास विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, आपको बता दें कि वैश्विक महामारी यानी कोविड-19 की रोकथाम जैसे साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन आदि कार्यों को सुचारू रूप से संचालन में राज्य के सभी नगर निकायों के स्थायी, संविदा व दैनिक कर्मियों की महती भूमिका रही है। उक्त परिप्रेक्ष्य में कुछ नगर निकायों द्वारा इन कर्मियों का मनोबल ऊंचा बनाए रखने हेतु 15 दिनों के मूल वेतन के बराबर प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया है।
इसके साथ ही विभाग ने निर्देश दिया है कि अपने-अपने नगर निकायों में कार्यरत स्थायी, संविदा व दैनिक कर्मियों को कम से कम 15 दिनों के पारिश्रमिक के बराबर प्रोत्साहन राशि का भुगतान किए जाने हेतु बोर्ड से अनुमोदन प्राप्त कर लिया जाए। विभाग ने कहा कि अनुमोदन के बाद भुगतान हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित की जाए। विभाग ने ईमेल के माध्यम से इसकी सूचना सभी नगर निकायों को दी है और इसकी सूचना सभी प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारियों को दी है।