बिहार सरकार नए साल पर पटना को देगी कई सौगात, अदालतगंज तालाब में होगा नए छठ घाट का निर्माण

 बिहार सरकार नए साल पर पटना को देगी कई सौगात, अदालतगंज तालाब में होगा नए छठ घाट का निर्माण

बिहार सरकार द्वारा नए साल पर पटना को कई सौगातें मिलने वाली है। अदालतगंज तालाब में एक नए छठ घाट का निर्माण किया जाएगा। छठ पूजा के लिए पटनावासियों को अदालतगंज तालाब एक विकल्प के रूप में मिलेगा। अगले साल छठ पूजा से पहले नया घाट बनकर तैयार हो जाएगा। साथ ही तालाब की बाउंड्री समेत सभी पौधों पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। जिससे अदालतगंज तालाब की सुंदरता और बढ़ जाएगी।

इसके अलावा, शहरी यातायात को बेहतर बनाने के लिए पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 10 स्थानों पर इंटरमीडिएट पब्लिक ट्रांसपोर्ट (IPT) स्टॉप निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। साथ ही 10 में से 9 स्टॉप बनकर तैयार हो चुके हैं। पटना स्मार्ट सिटी ADB क्षेत्र में तैयार सभी IPT स्टॉप का 15 जनवरी 2022 के बाद शुभारंभ कर दिया जाएगा।

आपको बता दें, पटना स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत बन रहे IPT स्टैंड पर स्टेनलेस स्टील के डस्टबिन, सार्वजनिक बस के आवागमन से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए विशेष डिसप्ले बोर्ड, विज्ञापन के लिए LED स्क्रीन आदि रहेंगे। साथ ही भविष्य में Wi-Fi एवं CCTV कैमरों से भी लैस किया जाएगा। उक्त परियोजना को मेसर्स सर्वेश्वर कुमार ओझा द्वारा लगभग ढाई करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण किया जा रहा है।

संबंधित खबर -