बिहार : पुलिस – पब्लिक के बीच बेहतर संवाद के लिए मुख्यालय का प्लान, हॉर्स व बैंड शो के साथ नुक्कड़ नाटक आयोजन

 बिहार : पुलिस – पब्लिक के बीच बेहतर संवाद के लिए मुख्यालय का प्लान, हॉर्स व बैंड शो के साथ नुक्कड़ नाटक आयोजन

बिहार में पुलिस सप्ताह के तहत अगले 4 दिनों तक शहर के अलग-अलग भागों में हॉर्स व बैंड शो के साथ दौड़ और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा। पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर संवाद और तालमेल बढ़ाने के ख्याल से बिहार पुलिस द्वारा इसका आयोजन किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय के अनुसार आज गुरुवार को शाम 4 बजे गांधी मैदान में बैंड शो का आयोजन किया जाएगा।

इस आयोजन में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस वाहिनी-1 और 5 द्वारा लोगों के लिए बैंड शो किया जाएगा। इसके अलावा, कल यानी शुक्रवार को दोपहर 1.30 बजे पटना वीमेंस कालेज मैदान में 103 साल पुराने अश्वारोही बल द्वारा हॉर्स शो का आयोजन किया जाएगा। अगले दिन 26 फरवरी को शाम 4 बजे वेटनरी कॉलेज में भी यही प्रस्तुति की जायेगी। पुलिस सप्ताह के दौरान ही बिहार पुलिस, पर्यावरण जागरूकता के लिए ‘रन फॉर एनवायरमेंट’ दौड़ का आयोजन करेगी।

आपको बता दें, 26 फरवरी को सुबह 6 बजे यह दौड़ रखी गई है। मिथिलेश स्टेडियम से यह दौड़ शुरू होकर एयरपोर्ट गेट, पटेल चौक, चितकोहरा पुल,गदर्नीबाग पुल, विधानसभा गेट-2, कर्पूरी स्मारक गोलंबर, गवर्नर हाउस गोलंबर, जू पार्क गेट नंबर-2 होते हुए वापस मिथिलेश स्टेडियम पहुंचकर समाप्त होगी। दौड़ में पहले स्थान पर आनेवाले को 11000 रुपए जबकि द्वितीय व तृतीय स्थान वाले को क्रमश: 8000 व 5000 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। दौड़ में शामिल होने के इच्छुक व्यक्ति बिहार पुलिस की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

संबंधित खबर -