बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने मंकीपॉक्स को लेकर जिला प्रशासन और अस्पतालों को परामर्श जारी
बिहार में मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर आ गया है I बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने मंकीपॉक्स को लेकर जिला प्रशासन और अस्पतालों को परामर्श जारी किया है I इसमें संबंधित अधिकारियों से लोगों को विषाणु जनित इस बीमारी के बारे में जागरूक करने को कहा गया है I इसके साथ ही पटना जिला प्रशासन ने सिविल सर्जन को विभाग की ओर से जारी परामर्श के बाद प्राथमिकता के आधार पर जय पटना एयरपोर्ट पर एक हेल्थ डेस्क स्थापित करने को कहा है I
आपको बता दें पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन हवाई अड्डा अधिकारियों और जिला सिविल सर्जन को आने वाले यात्रियों की कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है I विगत 21 दिनों में पटना आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जानकारी हवाई अड्डे पर एकत्र करने को कहा गया है I केंद्र और उसके बाद राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी परामर्श के बाद 24 घंटे के भीतर पटना हवाई अड्डे पर हेल्थ डेस्क स्थापित कर दिया जाएगा I
पटना जिला प्रशासन की ओर से मंकीपॉक्स के इलाज और लक्षण को लेकर जानकारी दी गई है I कहा गया है कि मंकीपॉक्स एक वायरल बीमारी है जो मंकीपॉक्स वायरस के कारण होती है I यह मुख्य रूप से किसी संक्रमित व्यक्ति के साथ लंबे समय तक संपर्क में रहने या बार-बार संपर्क में आने से फैलता है I बुखार, त्वचा पर चकत्ते (चेहरे से शुरू होकर हाथ, पैर, हथेलियों और तलवों तक), सूजे हुए लिम्फ नोड, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द या थकावट इसके लक्षण हो सकते हैं I