बिहार: कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम व निरोधात्मक उपाय को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां पांच अप्रैल तक रद्द

 बिहार: कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम व निरोधात्मक उपाय को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां पांच अप्रैल तक रद्द


बिहार में स्वास्थ्य विभाग ने स्वाथ्यकर्मियों की छुट्टियां पांच अप्रैल तक के लिए कोरोना संक्रमण की रोकथाम व निरोधात्मक उपाय को लेकर रद्द कर दी है। इस संबंध में संयुक्त सचिव अनिल कुमार ने निर्देश जारी किया है। चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी जो अवकाश पर गए हुए है उन्हें विभाग द्वारा लौटने को कहा गया है। यह आदेश अध्ययन व मातृत्व अवकाश को छोड़कर बाकी सभी प्रकार के अवकाश पर लागू होगा।


स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा पदाधिकारी, निदेशक प्रमुख, प्राचार्य, मेडिकल काॅलेज से लेकर जूनियर रेजीडेंट एवं विषिष्ट चिकित्सा संस्थान के निदेश (संविदा नियोजित सहित) तक छुट्टियां कैंसिल कर दी गयी है। इस प्रकार स्वास्थ्यकर्मियों में पारा मेडिकल्स, एएनएम, लैब टेक्नीशियन, जीएनएम सहित सभी चतुर्थकर्मी आदि संविदा नियोजित सहित छुट्टियां कैंसिल कर दी गयी है।बिहार में गत् गुरूवार के दिन कोविड-19 जांच के दौरान 107 नये कोरोना सवंमित की पुष्टि हुई है।

प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 44 दिनों के बाद दुबारा 100 की संख्या को पार कर लिया है। इसके पूर्व बिहार में फरवरी की दो तारीख को 118 नये कोरोना संक्रमण के मामले पाए गए थें। इसके बाद कोविड-19 संक्रमितों की संख्या मंे कमी आयी थी। कोरोना संक्रमितों के पिछले सात दिनों में औसतन 20 से 50 मामले आ रहे है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक नये कोरोना मरीजों की पहचान 38 में से 26 जिलों में की गयी है। इसमें राजधानी पटना जिलें में 27 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। इसके अतिरिक्त भागलपुर में ग्यारह बाकी शेष अन्य जिले से नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुयी है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -