बिहार : गृह विभाग ने स्वास्थ्य विभाग को दिया निर्देश, जेल से छूटने वाले बंदियों की कराएं कोरोना जांच

 बिहार : गृह विभाग ने स्वास्थ्य विभाग को दिया निर्देश, जेल से छूटने वाले बंदियों की कराएं कोरोना जांच

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए गृह विभाग ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि जेल से छूटने वाले बंदियों की कोरोना जांच कराएं। निर्देश में कहा है कि यदि बंदियों को कोर्ट से जमानत मिलती है तो जेल से निकलने से पहले उनकी कोरोना जांच की जाए। कोरोना जांच में संक्रमित पाए जाने वाले बंदियों घर नही भेजा जाएगा। बल्कि उन्हें पहले कोविड केयर सेंटर भेजा जाएगा।

गृह विभाग ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है बंदियों की कोरोना जांच के लिए जेल में डॉक्टरों की टीम तैनात करें। ये डॉक्टर नए आने वाले बंदी और कोर्ट ले जाए जाने वाले बंदियों की कोरोना जांच करेंगे। बंदियों के कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही बंदियों को कोर्ट ले जाया जाएगा। पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें सीधे कोविड केयर सेंटर भेजा जाएगा।

जानकारी के अनुसार,आपको बता दें, गृह विभाग ने सूबे के सभी सिविल सर्जन को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि जिला स्वास्थ्य विभाग जेल में डॉक्टरों की टीम भेजकर बंदियों के बीच जागरूकता अभियान चलाए। जागरूकता अभियान में डॉक्टर बंदियों को कोविड गाइडलाइंस यानी सामाजिक दूरी और मास्क लगाने के बारे में बताएंगे।

संबंधित खबर -