बिहार : नालंदा में बदमाशों ने दिनदहाड़े स्कूल में घुसकर महिला रसोइया को गोलियों से किया छलनी

 बिहार : नालंदा में बदमाशों ने दिनदहाड़े स्कूल में घुसकर महिला रसोइया को गोलियों से किया छलनी

बिहार के नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मई गांव में आज मंगलवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने स्कूल में घुसकर महिला रसोइया को गोलियों से छलनी कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गईI मृतका मई गांव निवासी धर्मदेव प्रसाद की 70 वर्षीया पत्नी सुलोचना देवी है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शिक्षकों को बंधक बना कर स्कूल में जमकर बवाल किया I बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने इस्लामपुर हिलसा मार्ग को जाम कर दिया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज सुबह करीब 10 बजे एक बदमाश महिला को रसोई से बुलाकर गेट के समीप ले गया, जहां पूर्व से मौजूद दो युवकों ने ताबड़तोड़ गोली चला दिया। उसके बाद तीनों फायरिंग करते हुए फरार हो गया। दिनदहाड़े स्कूल में घुसकर हुई इस घटना से ग्रामीण काफी गुस्से में हैं। 

इस वारदात की जानकारी मिलते ही हिलसा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार शरण गांव पहुंचकर आक्रोशितों को समझाने बुझाने के प्रयास में जुट गए। हत्या के कारणों का स्पष्ट पता अभी तक नहीं चल पाया है। हालांकि लोगों का कहना है कि छात्र-छात्रा को गलत हरकत करते हुए देख लेने पर मृतका ने डांट फटकार किया था। शायद उसी के वजह से बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। फ़िलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

संबंधित खबर -