बिहार:29 जनवरी तक इक्छुक प्रतिभागी नेहरू स्टेडियम अवस्थित जिला खेल कार्यालय में जमा कर सकते हैं आवेदन

 बिहार:29 जनवरी तक इक्छुक प्रतिभागी नेहरू स्टेडियम अवस्थित जिला खेल कार्यालय में जमा कर सकते हैं आवेदन

बिहार के दरभंगा जिला खेल पदाधिकारी श्री परिमल ने बताया कि पंचायत स्तर पर छिपी खेल प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागिता एवं उपलब्धि प्राप्त करने का अवसर प्रदान करने हेतु बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा गैर आवासीय खेल प्रशिक्षण योजना के तहत दरभंगा जिला में कुल 03 प्रशिक्षण केन्द्र की स्वीकृति दी गई है।

उन्होंने बताया कि हैंडबॉल खेल विधा हेतु कार्तिक गणेश खेल मैदान, घनश्यामपुर, खो-खो खेल विधा हेतु प्लस टू ल.म.उच्च विद्यालय, आनन्दपुर, हायाघाट एवं वुशु खेल विधा हेतु इण्डोर हॉल, नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय, दरभंगा का चयन किया गया है, जहाँ दो किलोमीटर के अन्दर के बच्चे भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि अण्डर – 14 (बालक/बालिका), भाग लेने वाले प्रतिभागी की आयु की आयु की गणना (जन्मतिथि 01 जनवरी 2024) से की जाएगी। उन्होंने कहा कि इच्छुक प्रतिभागी संबंधित विधा (उपरोक्त) के लिए 29 जनवरी 2024 तक अपना आवेदन नेहरू स्टेडियम अवस्थित जिला खेल कार्यालय, दरभंगा में कर सकते हैं।

आपको बता दें उन्होंने कहा कि 30 जनवरी 2024 को हैंडबॉल हेतु खिलाड़ियों का चयन कार्तिक गणेश खेल मैदान पुनहद, घनश्यामपुर दरभंगा में 11:00 बजे पूर्वाह्न से किया जाएगा, जिसमें कुल 15 बालक एवं 15 बालिका का चयन किया जाना है। इसके साथ ही 30 जनवरी 2024 को ही वुशु खेल विधा के लिए इंडोर हॉल नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय में चयन किया जाएगा, जिसके लिए समय 2:30 बजे अपराह्न रखा गया है, इसमें 10 बालक एवं 10 बालिका का चयन किया जाना है। वहीं 31 जनवरी 2024 को 11:00 बजे पूर्वाह्न से खो-खो खिलाड़ियों का चयन प्लस टू ल.म.उ विद्यालय आनंदपुर हायाघाट दरभंगा में रखा गया है।

संबंधित खबर -