बिहारः लॉकडाउन में मकान मालिक के बेटे को किरायेदार ने अपहरण किया, अपहरणकर्ता गिरफ्तार
प्रदेश में कोरोना लॉकडाउन के कारण पैसा की किल्लत होने से राज मिस्त्री व प्रतियोगिता एग्जाम की तैयारी कर रहे किरायेदार छात्र द्वारा मकान मालिक के बेटे का अपहरण कर लिया गया, इसके बाद मकान मालिक से फिरौती रकम मंगाने हेतू कोशिश किया जाने लगा। इसी दरम्यान् पुलिस प्रशासन ने लखीसराय से अगवा किए गए बच्चे को बरामद करने में सफल हो गई।
थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने इस संबंध में कहा कि कुम्हरार नया टोला तालाब के रहने वाले सुजीत कुमार यादव के पुत्र क्रिसचेत (7 वर्ष) बीते 12 मई से लापता था। कटिहार के अंतर्गत प्राणपुर के रहने वाले मनोज मंडल (राज मिस्त्री) मकान में किराये पर रहता था।
उसी मकान में एक और किरायेदार पंडारक निवासी रवि कुमार के साथ मिलकर मनोज मंडल ने मकान मालिक के बच्चे को अगवा करने की साजिश रची। पंडारक निवासी रवि कुमार पटना में रहकर परीक्षा की तैयारी करता था।
थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि मकान मालिक सुजीत कुमार यादव के पुत्र को मनोज मंडल ने बहला फुसला कर राजेन्द्र नगर स्टेशन लेकर आया। इसके बाद ट्रेन इएमयू से किउल स्टेशन शाम में सात बजे बच्चे को साथ लेकर पहुंचा। अपहरण कर्ता मनोज मंडल रात में किउल स्टेशन पर ही बच्चे के साथ ठहरा। सुबह होने पर किउल स्टेशन से ट्रेन द्वारा लखीसराय के अभयपुर स्टेशन आया।
अपहरणकर्ता मनोज मंडल यहां पर अपने दूर के रिष्तेदार लक्ष्मी पाल के यहां शरण लिये हुए था। यहीं से पुलिस ने बच्चे के साथ अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया। अपहरण कर्ता मनोज मंडल की निषानेदेही पर अपहरण की साचिश रचने के तहत रवि कुमार को भी हिरासत में लिया गया। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।