Bihar Liquor : बिहार में कैसे बन रही है जहरीली शराब ?, पीने वाले हो जाएँ सावधान

 Bihar Liquor : बिहार में कैसे बन रही है जहरीली शराब ?, पीने वाले हो जाएँ  सावधान

 बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है लेकिन फिर भी अगर आप चोरी छिपे शराब पी रहे हैं तो सतर्क हो जाइये I शराब का सेवन करने वाले लोगों की मौतें आपके लिए एक चेतावनी है I रोते बिलखते इन पीड़ित परिवारों में कहीं आपका भी परिवार शामिल नहीं हो जाए I आप जिसे नॉर्मल शराब समझकर पी रहे हैं वो दरअसल जहर भी हो सकता है I शराब बनाने के दौरान हो रही चूक से ये जहर में कैसे तब्दील हो रहा है I

आपको बता दें बिहार में एकबार जहरीली शराब का सेवन करने के बाद मौत का तांडव दिखा I अब तक 50 से अधिक लोगों की मौतें जहरीली शराब पीने से हो गयी है I आप भी अगर बिहार में शराब का सेवन कर रहे हैं तो सतर्क हो जाएं I दरअसल, नौसिखिये स्थानीय स्तर पर शराब बनाकर लोगों को बेचते हैं I इस दौरान वो कई ऐसी चूक करते हैं जो शराब नहीं बल्कि जहर बन जाता है I

कैसे जहरीली बन जाती है शराब?

इन शराबों में शामिल कैमिकल का ना तो कोई जांच होता है और ना ही इसे परखने का कोई उपकरण इन तस्करों के पास होता है I उनका उद्देश्य केवल अधिक नशीला बनाना होता है और इसी चक्कर में वो जहर बन जाता हैं I JPU के रसायन शास्त्र के शिक्षक डॉ विकास सिंह बताते हैं कि स्थानीय स्तर पर बनने वाले इस शराब में रसायनिक अभिक्रियाओं के दौरान इथाइल अल्कोहल के साथ मिथाइल अल्कोहल भी बन जा रहा है I इस दौरान टेम्परेचर का कोई ख्याल नहीं रखा जाता है I जोकि शराब बनाने के दौरान बेहद आवश्यक प्रक्रिया है I

संबंधित खबर -