बिहार : जहानाबाद में आलू लदे ट्रक से करीब एक करोड़ की शराब बरामद, चालक और खलासी गिरफ्तार

 बिहार : जहानाबाद में आलू लदे ट्रक से करीब एक करोड़ की शराब बरामद, चालक और  खलासी गिरफ्तार

बिहार के जहानाबाद जिले में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक आलू लदे ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। कलेर पुलिस आज शुक्रवार की शाम NH 139 पर पहाड़पुर मोड़ के समीप आलू लदे ट्रक से करीब एक करोड़ की शराब जब्त की। यह ट्रक औरंगाबाद की ओर से आ रहा था। इस बीच ट्रक को रोक कर जांच की गई तो आलू भरे बोरे के अंदर शराब मिली।

शराब मिलने के बाद पुलिसकर्मियों ने चालक और खलासी को मौके पर धर दबोचा। ट्रक को जब्त कर थाने लाया गया। जहां पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन की देखरेख में शराब की बोतलों की गिनती की गई। ट्रक से 644 कार्टून में रखे 5796 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। वहीं, गिरफ्तार चालक और खलासी दोनों हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला थाना क्षेत्र के खरावड़ गांव के रहने वाले हैं।

आपको बता दें, थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि राज्य में शराब के खिलाफ पुलिस द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में औरंगाबाद की ओर से आ रहे आलू लदे एक ट्रक को रुकवा कर पुलिस कर्मियों ने जांच की। जांच के दरमियान उसके अंदर शराब की पेटी दिखाई दी।उसके बाद पुलिसकर्मियों ने चालक खलासी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस चालक और खलासी से पूछताछ कर रही है।

संबंधित खबर -