बिहार : मुजफ्फरपुर में अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाटों पर लंबी कतारें लगी

 बिहार : मुजफ्फरपुर में अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाटों पर लंबी कतारें लगी

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले के अंतर्गत कोरोना महामारी भंयकर प्रकोप देखने को मिल रहा है। महामारी के कारण मुजफ्फरपुर में मृतकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। यहां स्थित मुक्ति धाम शमशान घाट के प्रभारी ने बताया कि बीते कुछ दिनों से अठारह से पच्चीस शव अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट पर आ रहे है। जिसमें कोरोना संक्रमितों के शव 10 से 12 होते है।
मुक्तिधाम शमशान घाट के प्रभारी ने कहा कि घाट पर बीते कुछ दिनों से अधिक शव आने की वजह से दाह संस्कार के लिए जगह कम हो गयी। ऐसे में लोगों को शवों के दाह संस्कार करने हेतु काफी देर तक इंतजार करना पड़ रहा है। इससे पूर्व मुक्तिधाम शमशान घाट पर पांच से सात शव ही आते थे लेकि अभी घाट बीस से पच्चीस की संख्या में शव पहुंच रहे है।
बीते चौबिस घंटे के दौरान मुजफ्फरपुर जिले में कोविड-19 कोरोना महामारी की वजह से 30 लोग अपनी जान गवां चुके है। तीस मृतकों में 12 की मौत श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई है। इसके अलावा दस अन्य लोगों की मौत निजी अस्पतालों में और आठ कोरोना मरीजों की मौत होम आइसोलेषन के दौरान हुई है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -