बिहार महिला समाज का कुम्हरार अंचल सम्मेलन संपन्न

 बिहार महिला समाज का कुम्हरार अंचल सम्मेलन संपन्न


मीना देवी व मीना कुमारी बानीं अध्यक्ष और सचिव।
महिलाओं ने एकता बना उत्पीड़न के खिलाफ लड़ने का लिया संकल्प।

पटना, 21 जनवरी 2024: बिहार महिला समाज का कुम्हरार अंचल सम्मेलन आज हनुमाननगर पानी टंकी के प्रांगण में का. शांति देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सम्मेलन से महिलाओं के अधिकार को लेकर कई प्रस्ताव पारित हुए एवं अंचल कमेटी का निर्माण हुआ।

उसके पूर्व सम्मेलन का उद्घाटन बिहार महिला समाज की राज्य अध्यक्ष प्रो. कामरेड सुशीला सहाय ने किया। उद्घाटन करते हुए उन्होंने महिलाओं पर हो रहे जुल्म के खिलाफ एकजुट होने और संघर्ष करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं इसलिए उन पर हमला किया जा रहा है इसके खिलाफ लोगों को एकजुट हो विरोध करना होगा।

भाकपा के जिला सचिव विश्वजीत कुमार ने महिलाओं के संगठन व सम्मेलन को बधाई दिया और कहा कि महिलाओं ने अपने संघर्षों से ही अपने अधिकारों को हासिल किया है और आगे भी संघर्षों से बराबरी के अधिकार को और हासिल करना है। महिला नेत्री कृष्णा देवी ने बिहार महिला समाज के इतिहास और अखिल भारतीय महिला फेडरेशन के गौरवशाली इतिहास को बताया और उससे आगे बढ़ाने को कहा।

वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता मोहन प्रसाद ने महिलाओं पर मनुवादी हमले व सती प्रथा के कुप्रभाव को बताया। सम्मेलन को कुम्हरार अंचल सचिव का. हरेंद्र पासवान, बांकीपुर अंचल सचिव का. जितेंद्र कुमार, जिला परिषद सदस्य का. मीना देवी ने संबोधित किया। सम्मेलन से महिला व समाज हितों के बारह प्रस्ताव पारित हुए एवं सम्मेलन ने 15 सदस्यीय अंचल कमेटी का चुनाव किया।

जिसकी अध्यक्ष मीना देवी एवं सचिव मीना कुमारी को चुना तथा उनके साथ कामरेड सुजाता कुमारी व आशा देवी को उपाध्यक्ष एवं का. पूनम कुमारी और नीलम देवी को सहायक सचिव चुना। सम्मेलन में उपरोक्त नेताओं के अलावा का. मनीता देवी, सोनी देवी, रेखा देवी, संगीता देवी, जानकी देवी, सीता देवी, चिंता देवी तेतरी देवी, राधा देवी सहित दर्जनों महिलाएँ मौजूद रहीं।

संबंधित खबर -