बिहार: मिथिला एक्सप्रेस लोहे की सीढ़ी से टकरायी, इमरजेंसी ब्रेक से ट्रेन रोका गया, बड़ा हादसा टला

 बिहार: मिथिला एक्सप्रेस लोहे की सीढ़ी से टकरायी, इमरजेंसी ब्रेक से ट्रेन रोका गया, बड़ा हादसा टला

बिहार में मुजफ्फरपुर के अंतर्गत अहले सुबह माड़ीपुर ओवरब्रिज के पास मिथिला एक्सप्रेस हावड़ा से रक्सौल जानेवाली लाइन पर खड़ी लोहे की सीढ़ी से टकरा गयी। ट्रेन को लोहे की सीढ़ी से टकराने के दौरान जोरदार धमाका होने से यात्रिगण में चीख पुकार मच गयी। लोको पायलट ने चीख पुकार को सुनकर इमरजेंसी ब्रेक द्वारा ट्रेन को रोक दिया। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।

इसके उपरांत लाइन से लोहे की सिढ़ी को हटाया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्री एनआई वर्क माड़ीपुर के नजदीक हो रहा था। कंस्ट्रक्शन विभाग ने लाइन किनारे ही लोहे की सिढ़ी को काम कर छोड़ दिया था। मिथिला एक्प्रेस इस दौरान वहां से गुजरी तो लोहे की सीढ़ी ट्रेन के इंजन में फंस कर काफी दूर तक घिसटाते हुए चला गया।


प्रत्यक्ष्यदर्शियों ने कहा कि मिथिला एक्सप्रेस से लोहे की सिढ़ी टकराने के दौरान धमाका काफी तीव्र गति से हुआ जिसकी आवाज जंक्शन तक पहुंच गयी। लाइन पर खड़ी लोहे की सीढ़ी ट्रेन की बोगी में भी जा सकती थी। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यायल से मंडल तक हडकंप मच गया। इस घटना की जांच के आदेश सोनुपर मंडल के डीआरएम ने दिए है।

संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -