बिहार : 12 लाख से अधिक किसानों को नही मिलेगा PM सम्मान राशि, ये है वजह

बिहार के 12 लाख से ज्यादा किसानों को PM सम्मान योजना की राशि नहीं मिलेगा. केंद्र सरकार एक अप्रैल से यह व्यवस्था लागू कर दी है कि जिन किसानों का खाता आधार कार्ड और नेशनल कॉपपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) से लिंक नहीं है. उनको अब PM सम्मान राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा.राज्यभर में ऐसे किसानों की संख्या 12 लाख 29 हजार 800 है.

इसके आलावा 94 हजार 799 किसानों के आवेदन और आधार कार्ड के नाम में अंतर पाया गया है. अब इन दोनों तरह के किसानों ने भुगतान से पहले सुधार नहीं करवाए तो उनका राशि बन्द हो जायेगा. किसानों की संख्या E- KYC के कारण वंचितों से अलग है.

आपको बता दें, किसानों को पीएम किसान सम्मान योजना का भुगतान इसी महीने होने वाला है। ऐसे में किसानों के खाते की गड़बड़ी जल्द दूर हो जाए, इसके लिए कृषि विभाग ने अपने स्तर से प्रयास तेज कर दिया है। योजना के नोडल अधिकारी और संयुक्त कृषि निदेशक डीपी त्रिपाठी ने बताया कि जिन किसानों का यह मामला है, उनकी सूची जिले के अधिकारियों को भेज दी गई है।