बिहार नगर निकाय चुनाव 2022 : पटना समेत 68 शहरों में दुसरे चरण की मतदान आज
बिहार नगर निकाय चुनाव 2022: बिहार नगर निकाय चुनाव के दुसरे चरण 17 नगर निगमों सहित 68 शहरों में आज मतदान होगा I बीते दिन मंगलवार को ही मतदान कर्मी बूथों और 286 चलंत बूथों पर मतदान होगा I इन सभी बूथों पर सशस्त्र पुलिस बालों की तैनाती किया गया है I इसमें 1665 पदों के लिए 11,127 उम्मीदवार मैदान में है I
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मिली सूचना के अनुसार इनमें 14 वार्ड पार्षद पद के उम्मीदवारों का निविरोध निर्वाचन हो चूका है I नगर निकाय के दुसरे चरण में भी EVM के माध्यम से ही मतदान होगा I मतदान आज बुधवार को सुबह 7 बजे से ही शुरू है I यह शाम 5 बजे तक चलेगा I वही कुछ क्षेत्र में मतदान शाम 3 बजे तक होगा I
आपको बता दें इस दुसरे चरण में कुल 61, 94, 826 मतदाता है I इनमें से 32 लाख 60 हजार 259 पुरुष और 29 लाख 34 हजार 317 महिला और 250 अन्य मतदाता है I नगर निकाय के इस दुसरे चरण के मतदान ख़त्म होने के दो दिन बाद शुक्रवार को यानी 30 दिसंबर को मतगणना है I इस दिन नतीजे जारी किये जायेंगे I नगर निकाय की पहले चरण के मतदान 18 दिसंबर को हुई थी I 20 दिसम्बर को रिजल्ट आया था I जीते हुए सभी प्रत्यासियों का अगले महीने में शपथ ग्रहण होगा I