Bihar Nagar Nikay Chunav :पटना में मेयर पद के 32 उम्मीदवार, जीत के रेस में हैं कई दावेदार

बिहार में आज बुधवार को दूसरे चरण का नगर निकाय चुनाव हो रहा है I दूसरे चरण में बिहार के 17 नगर निगम पर चुनाव हो रहे हैं लेकिन सबकी नजरें पटना नगर निगम पर टिकी हैं I इस बार मेयर पद का चुनाव सीधे जनता कर रही है जबकि इससे पहले हर बार जनता से चुने हुए वार्ड पार्षद ही मेयर और उप मेयर का चुनाव करते थे I पटना नगर निगम में 32 प्रत्याशी मेयर पद के लिए मैदान में हैं लेकिन ऐसे कई प्रत्याशी हैं जिनके बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है I
आपको बता दें पटना की पूर्व मेयर रह चुकीं सीता साहू और अफजल इमाम के बीच काटे का टक्कर है I इससे पहले सीता साहू पांच साल तक पटना की मेयर थीं I वहीं सीता साहू से पहले पांच साल तक अफजल इमाम मेयर रह चुके हैं I दोनों पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं I इस बार भी दोनों आमने-सामने मैदान में हैं I इन दोनों की चर्चा इसलिए हो रही है कि दोनों ही मेयर रह चुके हैं लेकिन इस बार सीधे जनता चुन रही है तो नजरें टिकी हैं I
जनता किस पर विश्वास करती है, कौन बाजी मारेगा यह तो 30 दिसंबर को पता चलेगा लेकिन जो आंकड़े बताते हैं उसके हिसाब से अफजल इमाम का पलड़ा भारी पड़ता दिख रहा है I बिहार में निकाय चुनाव पार्टी लेवल पर नहीं हो रहा है, लेकिन अधिसंख्य प्रत्याशी पार्टी के समर्थित लोग ही मेयर पद के लिए उम्मीदवार हैं I सीता साहू BJP में सक्रिय रूप से समर्थित रही हैं I माना जा रहा है कि BJP सीता साहू को जिताने के प्रयास में जुटी है I