बिहार : नालंदा पुलिस ने जहरीली शराब के आरोपियों पर कसा शिकंजा, संपत्ति जब्त करने की नोटिस जारी
बिहार में कच्ची शराब की भट्ठियों पर पुलिस की छापेमारी जारी है। इसके साथ ही नालंदा पुलिस ने जहरीली शराब के आरोपियों पर शिकंजा और कस दिया है। पुलिस ने गांववालों को मामले में फरार 10 आरोपियों के बारे में लाउडस्पीकर से जानकारी देते हुए अपील की कि उनके बारे में कोई भी जानकारी हो तो पुलिस को सूचित करें। पुलिस ने आरोपियों के घरों पर नोटिस भी चस्पा कर दिया है।
इसी बीच मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने पिछले दिनों जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर कहा कि इसका शराबबंदी से कोई लेनादेना नहीं है। यह मुनादी CRPC की धारा 82 के तहत की गई। यह तब की जाती है जब आरोपी के खिलाफ वारंट की तामील न हो पा रही हो। CDPO सदर डा. शिबली नोमानी ने बताया-‘अदालत ने इन्हें जहरीली शराब केस में फरार घोषित कर दिया है। यदि वे तुरंत अपने आप को पुलिस के हवाले नहीं करते तो उनकी सम्पत्ति कुर्क कर ली जाएगी।’
जानकारी के लिए आपको बता दें 14 जनवरी 2022 को जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। ताबड़तोड़ छापामारी के बाद पुलिस 7 लोगों सुनीता देवी उर्पु मैडम, मीना देवी, सूरज कुमार, सिंटू कुमार, डिंपल कुमार, संतोष चौधरी और सौरभ कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है।