Bihar News: गया में 15 लाख के इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, जानें पूरा मामला

 Bihar News: गया में 15 लाख के इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, जानें पूरा मामला

बिहार के इनामी नक्सली अभ्यास भुइयां उर्फ प्रेम भुईयां ने आज गुरूवार को गया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस को लंबे अरसे से इसकी तलाश थी। प्रेम भुइयां भाकपा माओवादी के रीजनल कमेटी का सदस्य है।

गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने यहां बताया कि बिहार पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल और कोबरा बटालियन के दबाव में नक्सली प्रेम भुइयां ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। वहीं अधिकारियों ने उसे पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। पुलिस ने नक्सली के पास से एक रायफल और 925 कारतूस बरामद किया है। बता दें कि कुछ दिन पहले वह सीआरपीएक्स जिला पुलिस के संपर्क में आया और उसने आत्मसमर्पण करने की बात कही थी। 

पढ़ें पूरा मामला –

भारती ने बताया कि प्रेम भुइयां झारखंड के चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वर्ष 2003 में ही वह नक्सली संगठन से जुड़ गया था और वर्ष 2015 में उसे रीजनल कमांडर बनाया गया था। बिहार-झारखंड में वह कई लूट, हत्या जैसे आपराधिक मामलों को अंजाम दे चुका है। बिहार के गया और औरंगाबाद जिले में उसके खिलाफ 21 मामले दर्ज हैं। झारखंड सरकार ने प्रेम भुइंया के विरूद्ध 15 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था, वहीं बिहार में भी उसके ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

संबंधित खबर -