Bihar News :बांका में जमीन विवाद में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

 Bihar News :बांका में जमीन विवाद में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के मैनमा गांव में बुधवार की देर रात्रि भूमि विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है I मृतक की पहचान मैनमा ग्राम निवासी सरगुण दास के 42 वर्षीय पुत्र सदानंद दास के रूप में हुई है I घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में जख्मी सदानंद दास को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉ. गौरव कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया I घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है I घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई I पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया I

इस घटना के संबंध में मृतक की पत्नी मीना देवी ने बताया कि पड़ोसी अनिल दास से पिछले एक वर्ष से लगभग तीन कठ्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था I उन्होंने आगे बताया कि बुधवार की रात्रि को सभी खाना खाकर सोने जा रहे थे I इस दौरान गांव के योगेंद्र दास और पवन कुमार ने उसके पति को बुलाकर गांव की ओर लेकर चले गए I कुछ अनहोनी होने की आशंका होने पर कुछ देर बाद वह अपने छोटी बेटी को पीछे से देखने भेजी I इस दौरान रास्ते में पूर्व से घात लगाए बैठे अनिल दास का पुत्र राहुल दास, ढोढ़ी दास, भगवान दास सहित अन्य ने रास्ता रोक कर उसके पति के साथ साथ गाली-गलौज करने लगे I विरोध करने पर उन्हें गोली मारकर फरार हो गए I

उसके बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई I किसी ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी I आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से जख्मी सदानंद दास को रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया I वहीं, ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सदानंद दास और अनिल दास के बीच जमीन विवाद को लेकर गांव के ठाकुरबाड़ी में पंचायती रखा गया था, जिसमें गांव के अन्य लोग भी शामिल थे, लेकिन रास्ते में ही सदानंद दास की गोली मारकर हत्या कर दी गई I इस मामले को लेकर अवर थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि शव को गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया गया I मृतक की पत्नी मीना देवी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है I आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है I

संबंधित खबर -