Bihar News: दरभंगा में वायरल शराब कांड को लेकर एक और प्राथमिकी हुई दर्ज

 Bihar News: दरभंगा में वायरल शराब कांड को लेकर एक और प्राथमिकी हुई दर्ज

दरभंगा जिला का वायरल शराब कांड पिछले कई दिनों से दरभंगा की सुर्खी बनी हुई है। आज इसी मुद्दे को लेकर के दरभंगा के पुलिस के आला अधिकारियों का अधिकृत बयान सामने आया है। इस पूरे प्रकरण पर पूरे दरभंगा जिला वासियों की नजर है। क्योंकि प्रशासन पर ये आरोप लगता रहता है कि जब मजदूर और गरीब वर्ग के लोग शराब पीते हुए पकड़े जाते हैं तो उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाता है लेकिन जब बड़े पैसे वाले और रसूखदार दारू और शराब के मामले में पकड़े जाते हैं तो उन्हें प्रशासन के द्वारा बचाया जाता है! यहां भी लोगो के द्वारा पुलिसिया कारवाई का इंतजार है। इसी को लेकर के दरभंगा के सिटी एसपी सागर कुमार और सदर एसडीपीओ अमित कुमार का अलग अलग बयान आया है। आपको बताते चले कि कल तक इस संबंध में यह सूचनाएं मिल रही थी कि इस संबंध में सिर्फ एक प्राथमिक ही जो बेंता थाने में दर्ज की गई है और सिर्फ एक व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। लेकिन आज सूचना यह भी मिली कि एक और प्राथमिक दर्ज हुई है जो लहेरियासराय थाने में है और इस प्राथमिकी में एक होटल का चर्चा किया गया है कि इस होटल के एक कमरे में शराब पीने की वारदात को अंजाम दिया गया है।पुलिस के जो आला अधिकारी हैं उन्होंने स्पष्ट कहा है की जांच चल रही है। फोटो और वीडियो के माध्यम से यह पता लगाया जा रहा है और पहचान की जा रही है कि इस शराब कांड में कौन-कौन लोग शामिल है और जांच के बाद ही उन तमाम लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही साथ वीडियो बनाने वाले से पूछताछ की जाएगी।

संबंधित खबर -