Bihar News: पटना पहुंचते ही सीएम नीतीश कुमार से मिले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, दो दिवसीय क्रार्यक्रम होंगे शामिल
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर शुक्रवार को पटना पहुंचे हैं I पटना पहुंचने के बाद सबसे पहले जे.पी. नड्डा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना स्थित उनके आवास पर मुलाकात की I कहा जा रहा है कि कई मुद्दों पर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई है I आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी संभवतः दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई होगी I
आपको बता दें इस मुलाकात के कार्यक्रम से जेपी नड्डा ने एनडीए मजबूती का साफ संदेश दिया I इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, मंत्री विजय चौधरी और राज्यसभा सांसद संजय झा मौजूद रहे I बता दें कि जेपी नड्डा के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद यह पहली बिहार यात्रा है I अपने दो दिनों के प्रवास के दौरान वे कई अस्पतालों का उद्घाटन करेंगे I केंद्रीय मंत्री के बिहार आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं I
वही जेपी नड्डा शुक्रवार को आईजीआईएमएस परिसर में स्थित नवनिर्मित क्षेत्रीय चक्षु संस्थान का उद्घाटन करेंगे I इसके बाद वे भागलपुर जाएंगे, जहां 200 बेड के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे I वहां से वे गया जाएंगे, जहां मगध मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे I दो दिवसीय बिहार दौरे के दूसरे दिन (7 सितंबर) को जेपी नड्डा पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल जाएंगे I केंद्रीय मंत्री एमएचसीएच में बन रहे नए ब्लॉक को देखेंगे I शनिवार को पटना में पीएमसीएच में निरीक्षण के बाद दरभंगा जाने का उनका कार्यक्रम है I