Bihar News: गोपालगंज में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, मकान के उड़े परखच्चे, एक महिला जख्मी, जाँच में जुटी पुलिस

 Bihar News: गोपालगंज में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, मकान के उड़े परखच्चे, एक महिला जख्मी, जाँच में जुटी पुलिस

गोपालगंज जिले में पटाखा बनाने के दौरान एक करकटनुमा मकान में ब्लास्ट हो गया I घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के वार्ड-20 में ब्रह्स्थान के पास की है I धमाका इतना तेज था कि आसपास के मकानों को भी क्षति पहुंचा है I ब्लास्ट की इस घटना में एक महिला जख्मी है, जिसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है I बताया जा रहा है कि शमा खातून की मकान के अंदर बारूद रखा गया था और पटाखा बनाने का काम चल रहा था I इसी दौरान तेज ब्लास्ट हुआ, जिसका असर आसपास के मकान पर भी पड़ा I

आपको बता दें इस घटना में करीब दर्जनभर मकानों के खिड़की में लगे कांच टूट गया है I फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है, लेकिन जोरदार धमाका होने से इलाके के लोग सहमे हुए हैं I रिहायसी इलाके में ये घटना हुई है I इससे प्रशासन पर भी सवाल उठने लगा है I एसपी स्वर्ण प्रभात ने पूरे मामले को लेकर जांच के निर्देश दिए हैं I ये जांच की जा रही है कि पटाखा फैक्ट्री लाइसेंसी था या नहीं? बारूद कितनी मात्रा में रखी गई थी I सुरक्षा के मानकों को पूरा ख्याल क्यों नहीं रखा गया I इन तमाम बिंदुओं पर जांच की जाएगी I

मालूम हो कि पिछले साल फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार में अवैध रूप से चल रहे पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ था I इसमें पिता और उसके दो पुत्रों की दर्दनाक मौत हो गई थी I इस घटना के बाद है यह दूसरी घटना है I जब रिहायशी इलाके में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है I

संबंधित खबर -