Bihar News: बेतिया के गंडक नदी में शिक्षकों से भरी नाव पलटी, सभी को किया गया सुरक्षित रेस्क्यू
बिहार के बेतिया में आज सोमवार की सुबह एक नाव हादसा हो गया I गंडक नदी को पार कर शिक्षकों को स्कूल जाना था I इस बीच शिक्षकों से भरी नाव गंडक नदी में पलट गई I बताया जा रहा है कि नाव पर 20-22 के आसपास शिक्षक सवार थे I नाव पलटने के बाद श्रीनगर थाना क्षेत्र के पूजहा पटजीरवा घाट पर अफरातफरी मच गई I हालांकि राहत की खबर है कि सभी शिक्षकों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है I
आपको बता दें इस हादसे में चार शिक्षकों की हालत गंभीर बताई जा रही है I इस घटना को लेकर सभी शिक्षक नाराज दिख रहे हैं I मौके पर कुछ शिक्षकों ने बताया कि ये सभी दियारा के विभिन्न विद्यालयों में जा रहे थे I बताया जाता है कि नाव जैसे ही खुली तो दूसरे नाव से टकराने के बाद संतुलन बिगड़ गया I इसके बाद नाव पलट गई और उस पर सवार सभी शिक्षक डूबने लगे I इस हादसे में डूबने वाले लगभग सभी शिक्षकों की पहचान हो गई है I डूबने वालों में महिला और पुरुष दोनों थे I
इनमें मुन्ना कुमार, संतोष कुमार चौधरी, अर्चना कुमारी, रूपा कुमारी, श्वेता कुमारी, लक्ष्मण कुमार भारती, पुष्पा कुमारी, देवेंद्र कुमार, स्नेह लता कुमारी, अख्तर आलम, सुमित कुमार, संदीप कुमार, गुड्डू कुमार चौरसिया, प्रतिमा पाठक, गोपाल कुमार, रीता कुमारी, बेबी कुमारी, जहीर आलम, आभा कुमारी, रेखा गुप्ता, उपेंद्र कुमार, मोहम्मद आजम अली आदि शामिल हैं I घटना के वक्त सभी शिक्षकों को डूबता देख ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डालकर सभी शिक्षकों को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े I हीरो बनकर सभी शिक्षकों को ग्रामीणों ने बचा लिया I शिक्षकों को बचाने वाले ग्रामीणों में राजेश मुखिया, राधेश्याम मुखिया, प्रदीप कुमार, रामचंद्र मुखिया हैं I ये सभी पूजहा पटजीरवा के रहने वाले हैं I