Bihar News: CM नीतीश कुमार पर फिर से हमला, कुर्सी का टुकड़ा फेंका, बाल बाल बचे

 Bihar News: CM नीतीश कुमार पर फिर से हमला, कुर्सी का टुकड़ा फेंका, बाल बाल बचे

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर फिर से हमला हुआ I घायल होने से बाल-बाल बचे। औरंगाबाद में भीड़ द्वारा उन पर टूटी हुई कुर्सी का टुकड़ा फेंका गया। टुकड़ा सीएम की तरफ तेजी से आया। हालांकि सीएम बच गए। उसके बाद अफरातफरी मच गई। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेरे में ले लिया।

आपको बता दें समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार औरंगाबाद के बारुण प्रखंड के कंचनपुर पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री को पंचायत भवन का उद्घाटन करना था। यहां पर उद्घाटन के बाद सीएम सुरक्षाकर्मियों के साथ जाने लगे। इसी दौरान भीड़ में से मुख्यमंत्री की तरफ कुर्सी का टुकड़ा फेंका गया। वह सीएम के आगे आकर गिरा। सुरक्षाकर्मी सचेत हो गए। यह टुकड़ा कैसे आया, उसका पता नहीं चल पाया।

वही, कुर्सी का टुकड़ा फेंके जाने की जानकारी मंच से भी दी गई, लेकिन किसने फेंका उसकी पहचान नहीं हो सकी। ड्रोन मॉनिटरिंग की स्थिति में ही फेंकने वाले की पहचान हो सकती थी, लेकिन मौके पर ड्रोन नहीं था। मामले में औरंगाबाद जिला प्रशासन की ओर से स्पष्टीकरण भी जारी किया गया है। कहा गया है कि कुर्सी का टुकड़ा सीएम की ओर साजिशन नहीं फेंका गया है I वहां पर लोग अति उत्साह में नारेबाजी कर रहे थे, कुछ बच्चे सीएम को देखने के लिए कुर्सी पर चढ़ गए थे। शायद इसी स्थिति में कुर्सी टूट कर उसका टुकड़ा उछल गया और अंदर की ओर आ गया। इससे पहले भी CM नीतीश कुमार के सुरक्षा में चूक पाई गई थी I

संबंधित खबर -