Bihar News: राबड़ी देवी आवास पर दही चुरा भोज में शामिल हुए CM नीतीश कुमार
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव और उनके परिजनों के साथ मकर संक्रांति मनाई I इस दौरान नीतीश ने लालू यादव के घर पर दही और चूड़ा खाया I इस दौरान उनके साथ जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी दिखे I साथ ही सीएम के नजदीक ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी थे I बढ़ी हुई ठंड के कारण लालू यादव आग सेकते नजर आए I
युवा राजद के प्रदेश महासचिव संतोष कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पैदल चलकर सोमवार को लालू यादव के महाभोज में शामिल होने राबड़ी आवास पहुंचे थे I नीतीश कुमार के साथ जेडीयू के सीनियर नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, विजय चौधरी समेत कई और नेता थे I सभी ने मकर संक्रांति का त्योहार मनाया और एक-दूसरे का कुशलक्षेम पूछा I बता दें कि भोज के बाद मुख्यमंत्री अपने तय कार्यक्रम के लिए राबड़ी आवास से रवाना हो गए I
वही राबड़ी आवास पहुंचने पर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार का स्वागत किया I इसके बाद नीतीश, लालू, तेजस्वी और बाकी के लोगों ने अलाव सेंकते हुए दही-चूड़ा का स्वाद लिया I हालांकि, इस बार हर बार की तुलना में राबड़ी देवी कैमरे में कम नजर आई I इस भोज में बिहार भर से कार्यकर्ता और शुभचिंतक शामिल होते हैं I लेकिन कितने लोग इसमें शामिल हुए, इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है I इस बार के भोज पर सोशल मीडिया के द्वारा महागठबंधन के रिश्तों पर सवाल उठाए जाने के बाद प्रसन्न मुद्रा में लालू-राबड़ी की कुछ फोटो देखने को मिल रही हैं I जिसमें लालू के बगल में बैठ नीतीश चाव से खाते नजर आ रहे हैं I