Bihar News: गायिका नेहा सिंह राठौर पर फिर दिर्ज हुआ F.I.R, जानें क्या है पूरा मामला

 Bihar News: गायिका नेहा सिंह राठौर पर फिर दिर्ज हुआ F.I.R, जानें क्या है पूरा मामला

बिहार के कैमूर जिले की रहने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर पर एक बार फिर एफआईआर दर्ज हुई है I इस बार यह केस मध्य प्रदेश के हबीबगंज थाने में दर्ज कराया गया है I नेहा सिंह राठौर एक गाना लाने वाली हैं I इसको लेकर उन्होंने ट्विटर पर गुरुवार को पोस्ट भी किया है I ‘एमपी में का बा’ इसी को लेकर यह केस दर्ज हुआ है I

शिकायत के अनुसार उनकी पोस्ट में सीधी घटना के आरोपी को आरएसएस की गणवेश पहना बताया गया है I यह शिकायत बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी सूरज खरे ने की है I नेहा सिंह राठौर ने इस पर शुक्रवार को अपना रिएक्शन भी दिया I नेहा सिंह राठौर ने ट्वीट करते हुए लिखा- “मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भाजपा नेता ने आदिवासी व्यक्ति के सिर पर पेशाब किया. इस घटना की आलोचना करने पर मेरे विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवा दी गई है. मैंने आदिवासी व्यक्ति के ऊपर पेशाब करने का विरोध किया तो भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी ने मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी. गजब है इनका आदिवासी प्रेम..!”

आपको बता दें नेहा सिंह राठौर ने एक और ट्वीट में अपनी बात रखते हुए कहा है कि कुछ लोग मुझे कांग्रेस का एजेंट बताते हैं, कुछ सपाई और कुछ आम आदमी पार्टी का एजेंट बताते हैं. बिहार में भी ऐसी ही अफवाह है I सच सभी जानते हैं I मैं सिर्फ और सिर्फ विपक्ष में हूं I नेहा सिंह राठौर ने यह भी कहा कि हर राज्य में जो भी पार्टी विपक्ष में है, मैं उसके साथ हूं I विपक्ष की यही पार्टियां जब सत्ता में आ जाएंगी तो यही मुझे अपने विपक्ष के साथ खड़ा पाएंगी I केंद्र में जो भी पार्टी विपक्ष में है, मैं उसके साथ हूं I सरकारें बदल जाएंगी पर मैं विपक्ष में ही रहूंगी I एक लोक-कलाकार को जनता के पक्ष में रहकर सरकार से सवाल करना चाहिए. यही उसका धर्म है I मैं अपने धर्म के साथ हूं I मैं लोकतंत्र के साथ हूं I

संबंधित खबर -