Bihar News:केके पाठक पर भड़के राज्यपाल, शिक्षा मंत्री ने दी नसीहत, कहा- जल्दबाजी में न लें फैसला
बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक चौतरफा घिर गए हैं। शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर सिंह और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने उन पर निशाना साधा है।
वही शिक्षा मंत्री ने नसीहत दी कि हड़बड़ी में किसी तरह का निर्णय नहीं लिया जाए। इससे विभाग की फजीहत और सरकार की किरकिरी हो रही है। वहीं, राज्यपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री से किसी तरह का टकराव नहीं है, लेकिन अधिकारियों को संस्कार सीखने की जरूरत है। हम सब को शिक्षक को सम्मान देना होगा। इससे ज्यादा जरूरी कुछ नहीं है।
आपको बता दें आज मंगलवार काे शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी दौरान शिक्षा मंत्री ने ये बातें कही। वहीं राज्यपाल ने पटना यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में बिना नाम लिए केके पाठक पर निशाना साधा। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर छुट्टियों को रद्द करने वाले फैसले को बर्खास्त किया गया। इस पर शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार का काम ही आवाम को खुश रखना है। भारतीय संस्कृति में गुरुजनों का सम्मान किया जाता है।