बिहार न्यूज़:गया के कस्तूरबा विद्यालय में खाना खाने से बिगड़ी 50 छात्राओं की तबियत, MDM में गिरी थी छिपकली
बिहार के कई जिलों से अक्सर यह खबरें आती रहती हैं कि MDM में छिपकली गिरने से भोजन खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ गई I लगातार इस मामले में निर्देश भी दिए जाते हैं कि खाने को कैसे पकाना है या कौन पहले खाएगा, इसके बावजूद ऐसी घटना नहीं रुक रही है I ताजा मामला बिहार के गया जिले से सामने आया है I यहाँ आज बुधवार को जिले के डुमरिया प्रखंड के कस्तूरबा विद्यालय मैगरा में MDM खाने के बाद 50 से अधिक छात्राएं बीमार हो गई हैं I
उसके बाद आनन-फानन में 24 छात्राओं को डुमरिया सरकारी अस्पताल में लाया गया I जहाँ आठ की स्थिति खराब है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है I कस्तूरबा विद्यालय के प्रधान नरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि MDM खाने से बच्चों को अचानक उल्टी होने लगी I कुछ ने कहा कि उन्हें नशा जैसा हो रहा है I उसके बाद एंबुलेंस से 24 छात्राओं को डुमरिया सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है I
आपको बता दें अस्पताल में भर्ती एक छात्रा ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि MDM में छिपकली गिरी थी I वहीं स्कूल के एक कर्मी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि MDM में छिपकली गिरी थी I इस मामले में कस्तूरबा विद्यालय मैगरा के वार्डन की लापरवाही सामने आई है I हालांकि वार्डन अनु ने कहा कि कुछ नहीं हुआ है I बच्चे बीमार हुए हैं तो अस्पताल में भर्ती कराया गया है I वही डुमरिया अस्पताल के प्रभारी धर्मवीर कुमार ने बताया कि कुल 24 छात्राओं को अस्पताल लाया गया था I इसमें 8 छात्राओं को स्लाइन लगाया गया है I इलाज चल रहा है I बाकी छात्राओं के लिए कस्तूरबा विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग की दूसरी टीम गई है I उसकी मॉनिटरिंग की जा रही है I