Bihar News: बेगूसराय में निगरानी के हत्थे चढ़ा दारोगा, रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
निगरानी की टीम ने बेगूसराय के भगवानपुर थाने में पदस्थापित एक दारोगा को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए सोमवार (10 जून) की देर शाम गिरफ्तार कर लिया । दारोगा ने गिरफ्तारी के लिए रिश्वत मांगे थे । निगरानी के हत्थे चढ़े दारोगा का नाम विनीत कुमार झा है । उसे निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया ।
बताया जा रहा है कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के संजात गांव निवासी सौरभ कुमार अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से जा रहे थे । इसी बीच रास्ते में गांव के ही एक व्यक्ति ने उनके साथ छिनतई और मारपीट की थी । इस मामले में सौरभ कुमार ने भगवानपुर थाने में मामला दर्ज करवाया था. इस केस का अनुसंधान दारोगा विनीत कुमार झा कर रहे थे लेकिन मामले को उन्होंने ठंडे बस्ते में डाल दिया था । सौरभ ने जब दारोगा विनीत कुमार झा पर गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाया तो उन्होंने 15 हजार रुपया देने के लिए कह दिया ।
आपको बता दें इस पूरे मामले में सौरभ कुमार ने जब देखा कि टालमटोल किया जा रहा है और बिना पैसे दिए काम नहीं बनने वाला है तो उन्होंने इस संबंध में पटना निगरानी में शिकायत कर दी । इसके बाद सोमवार (10 जून) को निगरानी ने भगवानपुर प्रखंड कार्यालय के प्रांगण से रिश्वत के रूप में 15 हजार रुपया लेते हुए रंगे हाथ दारोगा को गिरफ्तार कर लिया । वही निगरानी विभाग के डीएसपी अरुणोदय पांडेय ने कहा कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के संजात निवासी सौरभ कुमार ने पिछले दिनों पटना निगरानी के मुख्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी । सत्यापन के बाद पता चला कि मामला सत्य है ।