Bihar News: शेयर मार्केट में डूबा पैसा, भरपाई के लिए पत्नी का लिया सहारा, एक मैसेज ने उड़ाऐ सबके होश,जानें पूरा मामला

 Bihar News: शेयर मार्केट में डूबा पैसा, भरपाई के लिए पत्नी का लिया सहारा, एक मैसेज ने उड़ाऐ सबके होश,जानें पूरा मामला

पटना के बिस्कोमान कार्यालय में पदस्थापित असिस्टेंट गोडाउन मैनेजर (AGM) अविनाश राज (32 साल) के अपहरण की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली हैI पुलिस ने ना सिर्फ अविनाश को सकुशल बरामद किया है बल्कि जो खुलासा हुआ है उसने सबको चौंका दिया हैI अविनाश के पिता ने 22 नवंबर को गांधी मैदान थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थीI बताया था कि 20 लाख की फिरौती मांगी गई हैI पत्नी के मोबाइल पर जब मैसेज आया तो सबके होश उड़ गए Iअविनाश को बरामद किए जाने के बाद घटना से पर्दा उठ गया हैI

बताया जा रहा है कि मामला दर्ज होने के बाद कांड की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गांधी मैदान थानाध्यक्ष के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया थाI अविनाश के मोबाइल का लोकेशन मुगलसराय में मिलाI तुरंत एक टीम को मुगलसराय भेजा गयाI इसी बीच दिनांक 23 तारीख की सुबह अविनाश का लोकेशन हाजीपुर और फिर दोपहर में मुजफ्फरपुर बस स्टैंड पाया गयाI फिर पुलिस ने दूसरी टीम को मुजफ्फरपुर भेजाI मुजफ्फरपुर से अविनाश को बरामद कर पुलिस पटना लेकर आईI

जानें क्या है पूरा मामला

आपको बता दें पटना पहुंचने के बाद अविनाश ने जो खुलासे किए वो बेहद चौंकाने वाले थेI उसने कहा कि उसका अपहरण नहीं हुआ था बल्कि वह खुद पटना से गायब होकर अपनी पत्नी को अपहरण का मैसेज भेज रहा थाI 20 लाख की फिरौती भी वही मांग रहा थाI पूछताछ में उसने बताया कि वह कई संस्थानों से 12 से 13 लाख रुपया लोन और कर्ज लेकर शेयर मार्केट एवं ट्रेडिंग में लगा चुका थाI पैसा डूब गयाI उसके बाद उसपर अब चुकाने का दबाव बढ़ता जा रहा थाI पैसा देने का तरीका सोचा और फिर उसने अपने अपहरण की साजिश रचीI

संबंधित खबर -