Bihar News:अब ‘महामहिम’ नहीं कहलाएंगे बिहार में राज्यपाल, ‘माननीय’ शब्द का होगा प्रयोग, जानें क्यों ?

 Bihar News:अब ‘महामहिम’ नहीं कहलाएंगे बिहार में राज्यपाल, ‘माननीय’ शब्द का होगा प्रयोग, जानें क्यों ?

बिहार में राजभवन सचिवालय की ओर से महत्वपूर्ण आदेश जारी किये गए हैं I सचिवालय ने राज्यपाल को महामहिम शब्द से संबोधन को लेकर आदेश जारी किया है I आदेश के मुताबिक महामहिम शब्द को बदलकर माननीय का इस्तेमाल किया जाएगा I यानी अब महामहिम की जगह माननीय लिखा जाएगा I

आपको बता दें बिहार में राज्यपाल को अब न ‘महामहिम’ कहकर बुलाया जाएगा और ना ही महामहिम लिखा जाएगा I अब बिहार राज्यपाल ‘माननीय’ कहे जाएंगे I राज्यपाल सचिवालय ने महामहिम शब्द को बदल दिया है, इसके स्थान पर माननीय लिखा जाएगा I

राजभवन सचिवालय से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्यान्तर्गत सभी प्रकार के कार्यक्रमों के लिए महामहिम के स्थान पर माननीय का प्रयोग किया जाएगा I आदेश में आगे लिखा गया है कि माननीय राज्यपाल महोदय के नाम के आगे ‘श्री’ अथवा ‘श्रीमती’ का प्रयोग किया जाएगा I वही विशेष परिस्थिति में केवल विदेश के राजनायिकों के साथ शिष्टाचार भेंट आदि के समय महामहिम का प्रयोग किया जाएगा I

संबंधित खबर -