Bihar News: गया में छात्र की लाश रेलवे ट्रैक पर मिलने से हड़कंप, स्कूल के निदेशक पर हत्या का आरोप
बिहार के गया-किऊल रेलखंड पर मनैनी और अढवां के बीच रेलवे ट्रैक पर बुधवार को एक छात्र का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया । शव की पहचान गया जिले के वजीरगंज निवासी विकास कुमार गुप्ता के 12 वर्षीय पुत्र मिहिर कुमार उर्फ वीर के रूप में की गई । बच्चे को ढूंढते हुए परिजन पहुंचे तो देखा कि रेलवे ट्रैक के किनारे शव फेंका हुआ है । परिजन बच्चे को उठाकर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।
इस पूरे मामले में मृतक छात्र के पिता विकास कुमार गुप्ता ने वजीरगंज थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है । इसमें उन्होंने बताया है कि मिहिर 5वीं कक्षा का छात्र था । हर दिन की तरह वह बुधवार की सुबह बस से स्कूल गया था । जब घर नहीं लौटा तो उनलोगों ने स्कूल पहुंचकर जानकारी ली । स्कूल के निदेशक रवीश कुमार ने बताया कि उनका बच्चा स्कूल में नहीं है ।
स्कूल के निदेशक की बात सुनकर वे लोग बच्चे को इधर-उधर खोजने लगे । इसी बीच निदेशक के बताया कि इचुआ गांव की तरफ देखा गया है । फिर कहा कि मनैनी गांव की ओर देखा गया है । इस दौरान वे लोग गए तो देखा कि मनैनी में रेलवे ट्रैक के किनारे शव फेंका हुआ है । स्कूल के निदेशक पर परिजनों ने आरोप लगाया है कि हत्या कर शव को छुपाने के लिए रेलवे ट्रैक पर को फेंक दिया गया है । शव मिलने के बाद देखा गया कि मिहिर के हाथ और सिर पर चोट के निशान थे ।
इस मामले में वजीरगंज थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया । लिखित आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है ।