Bihar News: औरंगाबाद में हाथियों के झुंड से लोगों में दहशत, फसल को कर रहे नष्ट, जान माल का भी खतरा  

 Bihar News: औरंगाबाद में हाथियों के झुंड से लोगों में दहशत, फसल को कर रहे नष्ट, जान माल का भी खतरा  

बिहार के औरंगाबाद में हाथियों झुंड से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है I जंगल से भाग कर ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचा हाथियों का झुंड जिस ओर से गुजर रहा है, उस क्षेत्र में दहशत का फ़ैल जा रहा है I हाथियों का झुंड जहां एक ओर फसल को बर्बाद कर रहा हैं, वही लोगों में जान माल का भी खतरा बना हुआ है I हाथियों का झुण्ड हरे भरे खेतों को देखकर उसमें पहुंचकर फसल को नष्ट कर रहे हैं I

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम हाथियों के झुंड को कुटुंबा प्रखंड के सिमरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अजनियां गांव की ओर देखा गया I वही रात में माली थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के समीप झुंड को देखा गया I उसके बाद कल बुधवारको हाथियों के झुंड ने कंचनपुर खैरा गांव की ओर उत्पात मचाया I ग्रामीण मशाल जलाकर हाथियों के झुंड को भगाने में जुटे हैं I

सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी हाथियों के झुंड को खदेड़ने के लिए कोशिश में लगा हुआ है I बुधवार को रेंजर मनोज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम माली थाना क्षेत्र के कंचनपुर खैरा इलाकों में कैंप किया I आसपास गांव के कई अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा तो किसानों ने भी कृषि कार्य बंद रखा I विभाग के अधिकारी भी ग्रामीणों को हाथियों के झुंड की ओर नहीं जाने की अपील कर रहे हैं I

आपको बता दें हाथियों के झुंड को जंगल की ओर भगाने के लिए वन विभाग की टीम काफी सक्रिय है I रेंजर मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि झुंड में छोटे-बड़े 12 हाथी शामिल है, जो किसी तरह जंगल से भटक कर ग्रामीण क्षेत्र में आ गये हैं I  इन्हें वापस जंगल की ओर ले जाने के लिए बांकुड़ा कोलकाता बंगाल से स्पेशलिस्ट टीम को बुलाया गया है I उन्होंने लोगों को खुद से सावधान रहने तथा बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है I

संबंधित खबर -