Bihar News: बागहा में शराब धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस पर हमला, कई घायल

 Bihar News: बागहा में शराब धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस पर हमला, कई घायल

बिहार के पश्चिम चंपारण में शराब मामले में कार्रवाई करने गयी पुलिस की टीम पर हमला किया गया I शराब के धंधे में लिप्त कुछ लोगों के ठिकानों पर छापेमारी करने आज मंगलवार सुबह उत्पाद विभाग की टीम गयी I इस दौरान महिलाओं ने पथराव करना शुरू कर दिया I इस दौरान उत्पाद विभाग के कुछ कर्मियों को चोटें लग गई I पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है I घटना  बगहा के धांगड टोली में छापेमारी के दौरान घटी है I

आपको बता दें सारण में जहरीली शराब पीकर मरने वालों के घरों में कोहराम मचा है I सूबे में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है I नये DGP के रूप में आरएस भट्टी ने सोमवार देर शाम प्रभार संभाला I आज मंगलवार को उत्पाद विभाग की टीम जब बगहा के धांगड टोली में छापेमारी करने पहुंची तो महिलाओं ने हमला करना शुरू कर दिया I

उत्पाद विभाग की SI ममता के अनुसार, शराब से जुड़े धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई के लिए टीम पहुंची थी I अचानक कुछ महिलाओं ने उत्पाद टीम की गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिये I बताया कि इस हमले में कुछ कर्मी जख्मी हुए हैं जबकि पुलिस टीम की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई है I

संबंधित खबर -