Bihar News: महागठबंधन के विधायकों की टूट पर सियासत हुई तेज, RJD के आरोप पर BJP ने कहा…
महागठबंधन के विधायकों की टूट के बाद बिहार की राजनीति में बयानबाजी शुरू हो गई है । RJD विधायक रामानुज प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि डरा धमका कर, CBI-ED का डर दिखाकर, पैसों के दम पर महागठबंधन विधायकों को तोड़ा गया है । वहीं, BJP विधायक संजय कुमार सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव पैसों के दमपर एनडीए सरकार गिराने की कोशिश कर रहे थे । लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश कर रहे थे ।
BJP विधायक संजय कुमार सिंह ने कहा कि आज तीन विधायक जो NDA में आए उनकी आत्मा जाग गई । अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर आए। आगे महागठबंधन में और टूट होगी । यह तेजस्वी की नाकामी है । वहीं, जेडीयू विधायक संजीव सिंह ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी और CM नीतीश कुमार के कामकाज से प्रभावित होकर महागठबंधन के तीन विधायक आज NDA में आ गए । उनका स्वागत है । आगे भी महागठबंधन के विधायक टूटेंगे ।
आपको बता दें 12 फरवरी को जिस दिन नीतीश सरकार को बहुमत हासिल करना था उस दिन भी RJD विधायक चेतन आनंद व नीलम देवी तथा प्रहलाद यादव महागठबंधन छोड़ एनडीए में आ गये थे । अब तक कुल 6 महागठबंधन विधायक पाला बदलकर NDA में आ चुके हैं । वहीं, आज कांग्रेस के विधायक सिद्धार्थ सौरभ व मुरारी गौतम तथा RJD विधायक संगीता देवी ने पाला बदल लिया । एनडीए में आए गए । यह तीनों विधायकों ने विधानसभा में विपक्ष से आकर सत्तापक्ष में बैठ गए। मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी में शामिल होने की बात कही जा रही है ।