Bihar News: गोपालगंज में गंडक का रिंग बांध टूटा, कई गांवों में घुसा पानी
बिहार में बाढ़ एक बार फिर कहर बरपा रहा है। गोपालगंज जिले का हालात खराब हैं। जिले के सिधवलिया प्रखंड के बंजरिया- शीतलपुर गांव के पास सोमवार को गंडक का रिंग बांध करीब 30 फुट में टूट गया। जिससे नदी का पानी शीतलपुर व बंजरियाम समेत कई गांवों में घुस गया है।हालांकि गंडक के जलस्तर में कमी से पानी का बहाव ज्यादा नहीं है।
आपको बता दें बांध के टूटने से रमपुरवा, डुमरिया, रामचंद्रपुर, वृत्तियां टोला, बलरा, हसनपुर, सलेमपुर गांवों पर भी बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है। बांध में रविवार की सुबह से ही रिसाव हो रहा था। बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी रिसाव को बंद करने में जुटे थे। बांध को बचाने के लिए रविवार को रात भर बचाव कार्य चलाया गया। लेकिन सुबह में अचानक तेज रिसाव के साथ बांध टूट गया।
बांध के टूटने से आसपास के गांवों में अफरा-तफरी की स्थिति है। शीतलपुर, बंजरिया सहित कई गांवों के लोग अपना बोरिया-बिस्तर समेटने लगे हैं। 50 से अधिक परिवार गांव के प्राथमिक विद्यालय में शरण ले रहे हैं। डीएम के निर्देश पर NDRF की टीम बंजरिया पहुंच गई है।