Bihar News: पटना में सब इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली, हालत गंभीर, पढ़े पूरी खबर

 Bihar News: पटना में सब इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली, हालत गंभीर, पढ़े पूरी खबर

बिहार की राजधानी पटना में आज बुधवार की सुबह सब इंस्पेक्टर रश्मि रंजन ने खुद को गोली मार ली I घटना हवाई अड्डा थाना क्षेत्र की है I रश्मि रंजन किराए के मकान में अकेले ही रहते थे I सर्विस पिस्टल से खुद अपने सिर में उन्होंने गोली मार ली I रश्मि रंजन औरंगाबाद के रहने वाले हैं I गोली लगने के बाद लहुलुहान हो गए I आनन-फानन में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है I

आपको बता दें इस मामले में सचिवालय एसडीपीओ सुशील कुमार ने कहा कि रश्मि रंजन 2009 बैच के हैं I आज बुधवार की सुबह गोली मारने की सूचना मिली थी I उनको बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है I इसकी जानकारी मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक और स्थानीय पुलिस पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे I

वही एसडीपीओ सुशील कुमार ने कहा कि रश्मि रंजन वर्तमान में पटना जिले में पदस्थापित हैं I ये मूल रूप से श्रीकृष्ण नगर अहरी औरंगाबाद के रहने वाले हैं I परिवार के सदस्यों से यह जानकारी मिली है कि रश्मि रंजन पिछले 10-15 दिनों से तनाव में रह रहे थे I तनाव के पीछे की वजह बताई जा रही है कि इनके गांव में किसी केस में इनका नाम है I यही वजह है, इसी के तनाव में उन्होंने बुधवार की सुबह खुद को गोली मार ली है I

संबंधित खबर -